IPL 2024: KKR ने DC को हराते हुए दर्ज की अपनी छठी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है।
ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में KKR ने फिल सॉल्ट की बेहतरीन पारी (68) की मदद से 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
KKR ने आसानी से जीता मुकाबला
DC से पृथ्वी शॉ (13) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (12) की सलामी जोड़ी सस्ते में चलती बनी।
इसके बाद साई होप (6), ऋषभ पंत (27) और अभिषेक पोरेल (18) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही। निचले क्रम में कुलदीप यादव (35*) ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
जवाब में सॉल्ट और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 79 रन जोड़े। इसके बाद श्रेयस अय्यर (33*) और वेंकटेश अय्यर (26*) ने जीत दिलाई।
वरुण
वरुण चक्रवर्ती ने लिए 3 विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 16 रन खर्च करते हुए ये 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4 की रही।
उन्होंने DC के कप्तान ऋषभ पंत को 20 गेंद में 27 रन बनाने के बाद कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने खतरनाक ट्रिस्टन स्टब्स को 4 रन बनाने के बाद पवेलियन की राह दिखाई। उनके तीसरे शिकार कुमार कुशाग्र रहे।
यह इस सीजन में वरुण का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
कुलदीप
कुलदीप ने बल्लेबाजी में किया कमाल
DC की ओर से नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आए कुलदीप ने 26 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
यह IPL इतिहास में नंबर-9 या उससे निचले क्रम की दूसरी सबसे बड़ी पारी बन गई है।
इस मामले में कुलदीप से आगे सिर्फ हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने IPL 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 49* रन की पारी खेली थी।
नरेन
किसी एक मैदान पर सर्वाधिक IPL विकेट वाले गेंदबाज बने सुनील नरेन
नरेन ने गेंदबाजी में 24 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। वह IPL के इतिहास में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
नरेन ने ईडन गार्डन में 58 मैचों में 19.94 की औसत और 6.32 की इकॉनमी रेट के साथ 69 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि मलिंगा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 43 मैचों में 7.00 की इकॉनमी रेट से 68 विकेट लिए थे।
सॉल्ट
सॉल्ट ने खेली अर्धशतकीय पारी
KKR के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
यह सॉल्ट के IPL करियर का 5वां अर्धशतक रहा। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली चौथी अर्धशतकीय पारी।
उन्होंने IPL 2024 में अब तक 9 मैच में 49.00 की औसत और 180.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 392 रन बना लिए हैं।
अय्यर
श्रेयस अय्यर ने पूरे किए अपने 3,000 IPL रन
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने IPL करियर में 3,000 रन पूरे किए। उन्होंने अपना छठा रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ।
अय्यर ने साल 2015 में अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 110 मैच में लगभग 32 की औसत के साथ 3,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
वह लीग में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने 96 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 20 अर्धशतक लगाए हैं।
अंक तालिका
अंक तालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति
IPL 2024 में यह KKR की छठी जीत है। श्रेयस की कप्तानी वाली इस टीम ने 12 अंको (+1.096) के साथ दूसरे पायदान पर अपना दावा मजबूत किया है।
DC की यह छठी हार है। पंत के नेतृत्व वाली इस टीम ने 5 मैच ही जीते हुए हैं और 10 अंको (-0.442) के साथ फिलहाल छठे पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 8 जीत के साथ शीर्ष पर कब्जा बरकरार रखा है।