PBKS बनाम RCB: विराट कोहली अपने नौवें IPL शतक से चूके, ये बनाए रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 92 रन की पारी खेली है। वह अपने IPL करियर के नौवें शतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने मौजूदा सीजन में अपने 600 रन भी पूरे किए। उनकी इस पारी की मदद से RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/7 का स्कोर खड़ा किया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कोहली की पारी
पारी की शुरुआत करने आए कोहली को 0 के स्कोर पर पहला जीवनदान मिला। इसके बाद 10 के निजी स्कोर पर उनका दूसरा कैच छोड़ा। लगातार मिल रहे मौकों के बाद कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी की और 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उम्दा लय में नजर आ रहे कोहली 47 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
कोहली ने चौथी बार बनाए सीजन में 600+ रन
कोहली ने 58वां रन लेते ही इस सीजन में अपने 600 रन पूरे किए। यह चौथा ऐसा सीजन रहा, जिसमें कोहली ने 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं। कोहली ने 2013, 2016 और 2023 में भी ये आंकड़ा पार किया है। कोहली ने केएल राहुल की बराबरी की, जिन्होंने 2018, 2020, 2021 और 2022 में 600 से अधिक रन बना चुके हैं। इनके अलावा डेविड वार्नर और क्रिस गेल ने 3-3 बार 600 रन का आंकड़ा पार किया है।
PBKS के खिलाफ पूरे किए अपने 1,000 रन
अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान कोहली ने PBKS के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे किए। वह इस टीम के विरुद्ध 1,000 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।उनसे पहले सिर्फ वार्नर (1,134) ऐसा कर चुके हैं। कोहली ने PBKS के खिलाफ अब तक 32 मैच खेले हैं, जिसमें 35.51 की औसत और 133.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,030 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
3 टीमों के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली
PBKS तीसरी ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ कोहली ने 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक टीमों के खिलाफ ये आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बने हैं। वह इससे पहले CSK और DC के विरुद्ध भी 1000+रन बना चुके हैं।
बेमिसाल रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 249 मैच की 241 पारियों में लगभग 39 की औसत के साथ 7,897 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक और 55 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन का रहा है। उन्होंने 144 IPL मैचों में कप्तानी करते हुए 68 में जीत हासिल की है।