
IPL 2024: KKR बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रविवार (21 अप्रैल) को खेला जाएगा।
इस सीजन दूसरी बार यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। पहले मुकाबले में KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में RCB उस हार का बदला लेना चाहेगी।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
RCB के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी
RCB और KKR के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 14 मैच RCB ने जीते हैं और 19 में KKR को जीत मिली है।
पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही मैच KKR ने अपने नाम किए थे।
IPL 2022 में RCB ने दोनों टीम के बीच खेले गए एकमात्र मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया था।
संयोजन
ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
दिनेश कार्तिक और फाफ डु प्लेसिस के अलावा अन्य शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम की गेंदबाजी सबसे बड़ी समस्या रही है।
संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महीपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR
KKR इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सुनील नरेन ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ दिया था। हालांकि, टीम को जीत नहीं मिली थी।
KKR की भी समस्या उनकी गेंदबाजी है। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
संभावित एकादश: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
KKR: सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज। RCB: यश दयाल, आकाश दीप, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह और विजय कुमार।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
नरेन ने पिछले 10 मुकाबलों में 35.38 की औसत और 183.76 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं।
रिंकू के बल्ले से पिछले 10 मैच में 48.2 की औसत और 155.48 की स्ट्राइक रेट से 241 रन निकले हैं।
कोहली ने पिछले 10 मुकाबलों में 82.86 की औसत और 149.48 की स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए हैं।
वरुण ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं। सिराज के नाम पिछले 9 मैच में 8 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिलिप साल्ट और दिनेश कार्तिक।
बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल और विल जैक्स।
गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
KKR और RCB के बीच होने वाला यह मैच 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।