IPL 2024: श्रेयष अय्यर का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 31वें मैच में मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। यह मैच KKR के घरेलू मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसमें KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर की नजर बड़ी पारी खेलकर फॉर्म हासिल करने पर होगी। इसके उलट KKR की टीम उन्हें जल्दी पवेलियन भेजना चाहेगी। आइए श्रेयस के IPL में RR के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
श्रेयस ने RR के खिलाफ 35.50 की औसत से बनाए हैं रन
RR उन चुनिंदा टीमों में शामिल है, जिसके खिलाफ KKR के कप्तान श्रेयस का बल्ला खूब चलता है। ऐसे में वह इस टीम के खिलाफ खोई हुई फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। उन्होंने RR के खिलाफ अब तक खेले 11 मैचों में 35.50 की औसत और 132.96 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ 85 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने फील्डिंग में 2 कैच भी लपके हैं।
श्रेयस का RR के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन?
श्रेयस का श्रेयस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से 6 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह 1 बार आउट हुए हैं। श्रेयस ने उनके खिलाफ 42 गेंदों में 50 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ उन्होंने 6 पारी में 63 गेंदों में 80 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए हैं। युजवेंद्र चहल के खिलाफ श्रेयस ने 10 पारियों में 64 गेंदों में 87 रन बनाए हैं और केवल 1 बार उनका शिकार बने हैं।
कैसा रहा है श्रेयस का IPL करियर?
श्रेयस ने साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 106 मैच में 31.92 की औसत और 125.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,905 रन बना चुके हैं। इसमें शतक तो कोई नहीं है, लेकिन वह 19 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का रहा है। वह इस लीग में 248 चौके और 101 छक्के भी जड़ चुके हैं। फील्डिंग में उन्होंने 42 कैच लपके हैं।