
IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस का रॉजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मैच में शनिवार (6 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा।
यह मैच RR के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच में अपने 4 में से 3 मैच हारने वाली RCB की टीम जीत दर्ज करना चाहेगी। इसके लिए उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
आइए RR के खिलाफ डु प्लेसिस के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
RR के खिलाफ कैसा रहा है डु प्लेसिस का प्रदर्शन?
डु प्लेसिस को RR के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। वह इस टीम के खिलाफ अब तक 15 मैचों में 32.60 की औसत और 131.80 की स्ट्राइक रेट से 489 रन बना चुके हैं।
इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा है।
विशेष रूप से डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में RR के खिलाफ अपने दोनों मुकाबलों में मैच विजयी अर्द्धशतक बनाए थे। ऐसे में वह इस मैच में भी वही प्रदर्शन दोहराने को आतुर रहेंगे।
आंकड़े
RR के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसे हैं डु प्लेसिस के आंकड़े?
डु प्लेसिस का RR के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से 12 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, लेकिन बोल्ट उन्हें 80 गेंदों पर 88 रन खर्च कर 3 बार ही आउट कर पाए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें 8 IPL मुकाबलों में केवल एक बार आउट किया है और 62 गेंदों पर 66 रन खर्च किए हैं।
युजवेंद्र चहल ने डु प्लेसिस को 11 मुकाबलों में 2 बार आउट किया है और 44 गेंदों पर 38 रन दिए हैं।
करियर
कैसा रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर?
डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर में 134 मैच खेले हैं, जिसमें 36.19 की औसत और 134.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,198 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 96 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 33 अर्धशतक लगाए हैं। वह 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड भी जीत चुके हैं।
वह आगामी मैचों में 4,500 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। अब तक डेविड वार्नर, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने ही 4,500 रन पूरे किए हैं।