Page Loader
IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने पूरे किए 4,500 टी-20 रन, जानिए उनके आंकड़े
हार्दिक पांड्या ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 4,500 रन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने पूरे किए 4,500 टी-20 रन, जानिए उनके आंकड़े

Apr 07, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 39 रन की छोटी, लेकिन अहम पारी खेली। हालांकि, वह महज 11 रन से अपना 11वां अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने इस पारी के दौरान खास उपलब्धि भी हासिल की है। पारी का छठा रन बनाते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 4,500 रन पूरे हो गए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

उपलब्धि

पांड्या 4,500 टी-20 पूरे करने वाले 21वें भारतीय

पांड्या टी-20 क्रिकेट में 4,500 रन पूरे करने वाले कुल 118वें और 21वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने यह आंकड़ा छूने के लिए 248 मैच खेले हैं। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 463 मैचों में 36.22 की औसत से 14,562 रन अपने नाम किए हैं। भारतीयों में यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 381 मैचों में 41.87 की औसत से 13,310 रन अपने नाम किए हैं।

करियर

कैसा रहा है पांड्या का IPL और टी-20 करियर?

पांड्या ने 127 IPL मैचों की 119 पारियों में 30.21 की औसत से 2,417 रन बनाए हैं। इसमें 91 के उच्चतम स्कोर के साथ 10 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने IPL में 83 पारियों में 54 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इसी तरह पांड्या ने टी-20 क्रिकेट के 248 मैचों की 216 पारियों में 29 की औसत से 4,533 रन बनाए हैं। इसमें 17 अर्धशतक भी शामिल है। इसी प्रकार वह 192 पारियों में 153 विकेट भी चटका चुके हैं।