IPL 2024: RR बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 24वां मुकाबला 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा।
RR ने इस सीजन अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। उन्हें सभी मुकाबले में जीत मिली है और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं।
GT ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में उन्हें जीत और 3 मुकाबलों में टीम को हार मिली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
RR के खिलाफ GT का पलड़ा रहा है भारी
GT और RR के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मुकाबलों में GT को जीत मिली है और सिर्फ 1 मैच RR ने अपने नाम किया है।
IPL 2023 में दोनों के बीच 2 मुकाबले खले गए थे। एक मुकाबला RR ने 3 विकेट से अपने नाम किया था और एक मैच GT ने 9 विकेट से जीता था।
साल 2022 में 3 मुकाबले खेले गए थे और सभी मैच GT ने अपने नाम किए थे।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है GT की टीम
GT ने पिछले 2 मैच में केन विलियमसन को मौका दिया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में RR के खिलाफ उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
डेविड मिलर की वापसी तय मानी जा रही है। विजय शंकर और अजमतुल्लाह उमरजई को मध्यक्रम में अच्छा करना होगा।
संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है RR की टीम
RR इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रही है और अब तक एक भी मुकाबले नहीं हारे हैं। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।
यशस्वी जायसवाल अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। अभी तक इस सीजन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं।
संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
GT- साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल और साई किशोर। RR- रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे और संदीप शर्मा।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
यशस्वी ने पिछले 10 मैच में 177.33 की स्ट्राइक रेट से 360 रन और सैमसन ने पिछले 10 मैच में 153.36 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं।
शुभमन ने पिछले 10 मैच में 169.88 की स्ट्राइक रेट से 598 रन बनाए हैं। सुदर्शन के नाम पिछले 8 मैच में 143.89 की स्ट्राइक रेट से 377 रन है।
चहल ने पिछले 10 मैच में 17 विकेट और मोहित के नाम पिछले 10 मैच में 21 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और संजू सैमसन।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उपकप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मोहित शर्मा और राशिद खान।
GT और RR के बीच होने वाला यह मैच 10 अप्रैल को जयपूर के सवाई मान सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।