LOADING...
IPL 2024, एलिमिनेटर: RR बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
एलिमिनेटर मैच में RCB से भिड़ेगी RR की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024, एलिमिनेटर: RR बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 21, 2024
03:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 22 मई को होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। बता दें कि लीग स्टेज की समाप्ति के बाद RR तीसरे स्थान पर रही थी जबकि RCB ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

RCB ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले 

अब तक दोनों टीमें कुल 31 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 15 में RCB ने जीत दर्ज की है और 13 मैच RR ने जीते हैं। इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। IPL 2024 की इकलौती भिड़ंत में RR ने जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी और दोनों में RCB ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर (217) RR ने बनाया है।

RCB 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB की टीम 

RCB ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हराया था। उस मैच में RCB ने जोरदार बल्लेबाजी की थी। एलिमिनेटर में भी अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। RCB ने अपने पिछले 6 मैच में जीत दर्ज की है और टीम अपना विजय रथ जारी रखने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज।

RR 

जीत की राह पर  लौटना चाहेगी RR की टीम 

RR ने अपने पिछले 5 मैचों में 4 में हार झेली है और 1 मैच रद्द हुआ है। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम पिछली गलतियों से सुधार करना चाहेगी। जीत की राह से भटक चुकी RR की टीम इस अहम मैच को जीतना चाहेगी। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और नंद्रे बर्गर।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

RCB: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य और हिमांशु शर्मा। RR: शुभम दुबे, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप सेन और डोनोवन फरेरा।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी निगाहें 

कोहली ने IPL 2024 में 14 मैचों में 64.36 की औसत और 155.60 की स्ट्राइक रेट से 708 रन अपने नाम कर लिए हैं। पराग ने इस सीजन में अब तक 59.00 की औसत और 152.58 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। चहल ने 27.58 की औसत और 9.38 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं। वह फिलहाल अपनी टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: संजू सैमसन (उपकप्तान) और दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रियान पराग और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद सिराज। RCB और RR के बीच होने वाला यह मैच 22 मई (बुधवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।