Page Loader
IPL 2024: DC बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
LSG की टीम DC के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: DC बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 13, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। ऋषभ पंत की कप्तानी में DC ने 6 मैच जीते हैं और 6 में हार झेली है। LSG ने भी 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 में ही शिकस्त मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

DC के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी 

DC और LSG के बीच IPL के इतिहास में 4 मैच खेले गए हैं। DC सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल हुई है और LSG ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में DC को 6 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2023 में खेले गए एकमात्र मैच को LSG ने 50 रन से जीता था। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीम के लिए यह अहम मुकाबला होगा।

प्लेइंग  इलेवन 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC की टीम

DC के लिए इस मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं। इससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। पंत पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था। जेक फ्रेजर मैक्गर्क एक और धमाकेदार पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल से उम्मीद होगी। संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, लिजाड विलियम्स और खलील अहमद।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है LSG की टीम 

LSG को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बहुत बड़ी हार मिली थी। केएल राहुल की टीम इस हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेगी। कप्तान राहुल खुद अपने खराब फॉर्म को भूलकर एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और मयंक यादव।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

DC: मुकेश कुमार, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्टवाल और एनरिक नोर्खिया। LSG: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड़।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

पंत ने पिछले 10 मैच में 45.88 की औसत और 163.11 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 38.7 की औसत से 387 रन निकले हैं। स्टोइनिस ने पिछले 10 मैच में 333 रन अपने नाम किए हैं। मुकेश के नाम पिछले 7 मैच में 14 विकेट हैं। कुलदीप ने पिछले 7 मैच में 11 विकेट झटके हैं। यश ने पिछले 9 मैच में 11 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) और निकोलस पूरनबल्लेबाज: जेक फ्रेजर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान) और अक्षर पटेल। गेंदबाज: कुलदीप यादव, यश ठाकुर, मुकेश कुमार, खलील अहमद और नवीन-उल-हक। DC और LSG के बीच होने वाला यह मैच 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।