Page Loader
IPL 2024: RR बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
6 अप्रैल को RR से भिड़ेगी RCB (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: RR बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 05, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 6 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। RR ने इस सीजन में अपने शुरुआती 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि RCB ने अपने 4 में से 1 मुकाबला जीता है। ऐसे में RCB के सामने RR के विजय रथ को रोकने की चुनौती होगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

RCB ने जीते हैं ज्यादा मैच 

अब तक दोनों टीमें कुल 30 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 15 में RCB ने जीत दर्ज की है और 12 मैच RR ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी और दोनों में RCB ने जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर (217) और सबसे कम स्कोर (58) भी RR ने बनाया है।

RCB

इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB की टीम 

RCB के गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले मोहम्मद सिराज पिछले 2 मैचों में महंगे साबित हुए हैं। पिछले 2 मैचों में शिकस्त झेलने वाली RCB की टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

RR 

ऐसी हो सकती है RR की टीम 

RR ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था। उस मैच में रियान पराग ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस सीजन में पराग बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ RR की गेंदबाजी भी अच्छी रही है और टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर  

RCB: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्यक और अल्जारी जोसेफ। RR: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे और संदीप शर्मा।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

पराग ने इस सीजन में अब तक 160.17 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। वह अपनी टीम से फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने IPL 2024 में 140.97 की स्ट्राइक रेट से 203 रन अपने नाम कर लिए हैं। बोल्ट ने RCB के विरुद्ध 11 मैचों में 16.13 की औसत के साथ 16 विकेट चटकाए हैं। वह इस सीजन में फिलहाल 5 विकेट ले चुके हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: संजू सैमसन (उपकप्तान) और जोस बटलरबल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रियान पराग, ग्लेन मैक्सवेल और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद सिराज। RCB और RR के बीच होने वाला यह मैच 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।