IPL 2024: RR बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 15 मई को होगा। RR ने अब तक 8 मैच जीते हैं और 4 में हार झेली है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी PBKS ने अब तक सिर्फ 4 मैच जीते हैं और 8 में शिकस्त झेली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी
PBKS और RR के बीच IPL के इतिहास में अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान PBKS को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि RR ने 16 मुकाबले जीते हैं। IPL 2024 की पहली भिड़ंत में RR ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच को PBKS ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबला RR ने जीता था।
ऐसी हो सकती है PBKS की टीम
PBKS को अपने पिछले मैच में RCB के खिलाफ शिकस्त मिली थी। उस मुकाबले में PBKS के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। RCB ने उस मुकाबले में 241/7 का स्कोर बनाया था। ऐसे में PBKS अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, अथर्व तायडे, शशांक सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और वैधथ कावेरप्पा।
जीत की राह पर लौटना चाहेगी RR की टीम
जोस बटलर नेशनल ड्यूटी के चलते स्वदेश लौट चुके हैं और टीम अब नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी। RR को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शिकस्त मिली थी। अपने पिछले 3 मैचों में हार चुकी RR की टीम जीत की लय में वापस लौटना चाहेगी। संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, डोनोवन फरेरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
RR: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी और नांद्रे बर्गर। PBKS: हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, तनय त्यागराजन, जितेश शर्मा और नाथन एलिस।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
सैमसन ने इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 60.75 की औसत और 158.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 486 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। पराग ने 11 पारियों में 60.37 की औसत और 153.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 483 रन अपने नाम किए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। हर्षल ने अब तक 12 मैचों में 20.00 की औसत से 20 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान) और प्रभसिमरन सिंह। बल्लेबाज: शशांक सिंह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और राइली रूसो। ऑलराउंडर्स: रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल। RR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 15 मई को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।