IPL 2024 के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे RR के जोस बटलर, जानिए कारण
क्या है खबर?
राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने RR का कैंप छोड़ दिया है।
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 22 मई से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को लौटने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में विल जैक्स और रीस टोपली भी बचे हुए IPL मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बटलर
बटलर के वापस लौटने से RR को होगा बड़ा नुकसान
बटलर के स्वदेश लौटने से RR की परेशानी बढ़ सकती हैं।
इस सीजन में वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरते थे। ऐसे में अब RR को नई सलामी जोड़ी के साथ उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
IPL 2024 में बटलर ने 11 मैचों में 39.89 की औसत और 140.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 359 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
RCB
जैक्स ने IPL 2024 में किया है प्रभावित
दाएं हाथ के बल्लेबाज जैक्स ने IPL 2024 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित किया है।
RCB की ओर से उन्होंने इस सीजन में 8 मैच खेले, जिसमें 32.86 की औसत और 175.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया।
उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 41 गेंदों में शतक लगाया था, जो RCB की ओर से दूसरा सबसे तेज शतकीय पारी रही।
रीस टॉपले
टोपली ने खेले सिर्फ 4 मैच
RCB के ही तेज गेंदबाज टोपली भी बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
उन्होंने IPL 2024 में सिर्फ 4 मैच खेले, जिसमें 42.00 की औसत के साथ 4 ही विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट भी 11 से अधिक की रही।
30 वर्षीय टोपली ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी RCB को अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को खेलना है।
लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन चोट के चलते पहले ही हो चुके हैं बाहर
पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन घुटने की चोट के चलते IPL 2024 के बचे हुए मैचों से बाहर हो चुके हैं।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दे दी थी।
PBKS की टीम ने अपने 12 मैच खेल लिए हैं और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
लिविंगस्टोन ने इस सीजन में 7 मैचों में 142.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 111 रन बनाए हैं।