Page Loader
IPL 2024: CSK बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
पहले मैच में CSK से भिड़ेगी RCB (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: CSK बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 21, 2024
01:33 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें 22 मार्च को आमने-सामने होंगी। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, उन्हें फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली RCB से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। CSK अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

हेड-टू-हेड

RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

IPL में अब तक RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी रहा है। क्रिकइंफो के मुताबिक, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें CSK ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। IPL 2023 की इकलौती भिड़ंत में CSK ने 8 रन से जीत दर्ज की थी।

RCB

इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK

डेवोन कॉनवे IPL 2024 के पहले चरण से बाहर हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी नजर आ सकती है। रविंद्र के अलावा डेरिल मिचेल, मोईन अली और मुस्तफिजुर रहमान के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान।

RCB

ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन

पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने कमाल किया था। आगामी सीजन में भी टीम इसी संयोजन के साथ उतर सकती है। RCB ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कैमरून ग्रीन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज अगुआई करेंगे। संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

धोनी ने CSK की टीम से 4,957 रन बनाए हैं। वह इस टीम से 5,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली ने अपने टी-20 करियर में 11,994 रन बनाए हैं। वह 6 रन बनाते ही अपने 12,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने CSK के विरुद्ध 985 रन बनाए हैं। वह इस टीम के विरुद्ध अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी। बल्लेबाज: रुतुराज गाायकवाड़, विराट कोहली (कप्तान) और फाफ डु प्लेसिस। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान) और रचिन रविंद्र। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा। यह मुकाबला शुक्रवार (22 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।