
IPL 2024: DC ने RR को हराते हुए दर्ज की अपनी छठी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 20 रन से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है।
अरुण जेटली स्टेडियम में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम संजू सैमसन की संघर्षपूर्ण पारी (86) के बावजूद 201/8 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
DC को जैक फ्रेजर-मैक्गर्क (50) और अभिषेक पोरेल (65) ने अर्धशतक लगाते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर 41 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में RR को यशस्वी जायसवाल (4) और जोस बटलर (19) के रूप में 2 झटके लगे। जल्दी विकेट गिरने के बाद सैमसन ने संघर्षपूर्ण पारी (86) खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
अभिषेक पोरेल
अभिषेक पोरेल ने IPL में लगाया अपना पहला अर्धशतक
अभिषेक ने मैच में 36 गेंद का सामना किया और 65 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले।
उनकी स्ट्राइक रेट 180.56 की रही। इस खिलाड़ी ने पहले विकेट के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ सिर्फ 26 गेंद में 60 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल के साथ 25 गेंद में 42 रन और ऋषभ पंत के साथ 20 गेंद में 34 रन जोड़े।
मैक्गर्क
मैक्गर्क ने 19 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
मैक्गर्क ने सिर्फ 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 20 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
IPL 2024 में यह मैक्गर्क का तीसरा ऐसा अर्धशतक रहा, जो उन्होंने 20 से कम गेंदों में पूरा किया।
उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, निकोलस पूरन, ईशान किशन, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, ट्रेविस हेड और केएल राहुल 2-2 बार 20 से कम गेंदों में ऐसा कर चुके हैं।
चहल
टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट वाले पहले भारतीय बने चहल
युजवेंद्र चहल ने 48 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। इसके साथ ही चहल ने अपने 350 टी-20 विकेट पूरे किए।
वह टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले और विश्व के 11वें गेंदबाज बने हैं।
वह अब ड्वेन ब्रावो (672), राशिद खान (572), सुनील नरेन (549), इमरान ताहिर (502), शाकिब अल हसन (482), आंद्रे रसेल (443), वहाब रियाज (413), लसिथ मलिंगा (390), सोहेल तनवीर (389) और क्रिस जॉर्डन (368) की विशेष सूची में शामिल हुए हैं।
आंकड़े
RR से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल
चहल ने अपनी मौजूदा टीम RR की ओर से 42 मैचों में 22.17 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 62 विकेट ले लिए हैं।
वह RR की ओर से IPL में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 78 मैचों में 27.88 की औसत से 61 विकेट लिए थे।
RR की ओर से चहल से ज्यादा विकेट सिर्फ सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) के नाम पर हैं।
अश्विन
DC के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। इस अनुभवी दिग्गज ने अपने 4 ओवर में 6 की इकॉनमी रेट से 24 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
उन्होंने DC के विरुद्ध अब तक 23 मैचों में 20.77 की औसत और 6.43 की इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट लिए हैं। वह इस टीम के विरुद्ध संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
नरेन और चावला भी DC के विरुद्ध 27-27 विकेट ले चुके हैं।
सैमसन
सैमसन ने खेली शानदार पारी
सैमसन ने 46 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
वह अपने IPL करियर के चौथे शतक से चूक गए। यह उनका लीग में 25वां अर्धशतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान सैमसन ने IPL में अपने 200 छक्के भी पूरे किए।
उनके अब IPL करियर में 139.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,359 रन हो गए हैं, जिसमें 205 छक्के शामिल हैं।
अंक तालिका
ऐसी है अंक तालिका में टीमों की स्थिति
इस जीत के साथ DC ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
DC की यह 12 मैचों में छठी जीत है। पंत के नेतृत्व में DC अब 12 अंको (-0.316) के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
RR की यह 11 मैचों के बाद तीसरी हार है। सैमसन की अगुआई में RR की टीम 16 अंको (+0.476) के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।
KKR ने 8 मैच जीते हैं और टीम शीर्ष पर मौजूद है।