IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अब तक के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोई खिताब नहीं जीता है। अगले सीजन में DC नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। DC ने पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी थी। DC ने नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के झाये रिचर्डसन को खरीदकर अपने तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती दी थी। आइए DC की तेज गेंदबाजी आक्रमण के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
DC के दल में मौजूद हैं ये तेज गेंदबाज
एनरिक नोर्खिया DC के तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करेंगे और उनके दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथी लुंगी एनगिडी उनका सहयोग करेंगे। रिचर्डसन इस टीम में अन्य विशेषज्ञ विदेशी तेज गेंदबाज हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों में मुकेश कुमार, खलील अहमद और इशांत शर्मा पर जिम्मेदारी होगी। इनके अलावा युवा रसिख सलाम भी प्रभावित करना चाहेंगे। DC के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी गेंद से अपना उपयोगी योगदान देने की कोशिश करेंगे।
IPL में कुल 53 विकेट ले चुके हैं नोर्खिया
नोर्खिया ने अपने IPL करियर में 24.15 की औसत के साथ 53 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8.32 की रही है। इसमें में 20 विकेट उन्होंने पॉवरप्ले ओवरों में लिए हैं, जबकि उनके 24 विकेट डेथ ओवरों (16-20) में आए हैं। मिडिल ओवरों (7-15) में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर अपने टी-20 करियर में इस तेज गेंदबाज ने 20.57 की औसत से 142 विकेट लिए हैं।
अन्य विदेशी तेज गेंदबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
एनगिडी ने IPL में 17.92 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। इस तेज गेंदबाज के नाम टी-20 क्रिकेट में 20.01 की औसत से 165 विकेट हैं। रिचर्डसन ने अपने टी-20 करियर में 22.75 की औसत से 116 विकेट लिए हैं। मार्श ने IPL में 19.22 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। उन्होंने मिडिल और डेथ ओवरों में क्रमशः 18 और 12 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर टी-20 में उन्होंने 24.96 की औसत से 82 विकेट लिए हैं।
IPL में 82 विकेट ले चुके हैं इशांत
इशांत ने IPL में 101 मैच खेले हैं, जिसमें 35.45 की औसत और 8.12 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट लिए हैं। इनमें से DC के लिए उन्होंने 28.25 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। इस लीग में इशांत ने पॉवरप्ले ओवरों में 50 विकेट लिए हैं। इसके अलावा डेथ और मिडिल ओवरों में उनके नाम क्रमश: 18 और 14 विकेट हैं। अपने टी-20 करियर में उन्होंने 131 विकेट झटके हैं।
अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर
मुकेश ने टी-20 क्रिकेट में 32.71 के औसत से 46 विकेट लिए हैं। IPL में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। खलील ने IPL में 24.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं। इस बीच उनके 25 विकेट डेथ ओवरों में आए हैं। पावरप्ले और मिडिल ओवरों में उनके नाम क्रमशः 18 और 14 विकेट हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 23.95 की औसत से 124 टी-20 विकेट लिए हैं। सलाम ने 27.66 की औसत से 15 टी-20 विकेट लिए हैं।