IPL 2024: CSK बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 26 मार्च को खेला जाना है। दोनों टीम इस सीजन अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम अपने नए और युुवा कप्तान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के साथ मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
दोनों टीम के बीच रही है कांटे की टक्कर
CSK और GT के बीच IPL में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। CSK को 2 मैच में जीत मिली है और उन्हें 3 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 में दोनों टीम 3 बार आमने-सामने आए थे। 2 मैच में CSK को जीत मिली थी और 1 मैच GT ने अपने नाम किया था। IPL 2022 में खेले गए दोनों मैच को GT ने जीता। ऐसे में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन
पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली CSK दूसरे मुकाबले के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोला था। ऐसे में वह एक बार फिर अच्छा करना चाहेंगे। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान कमाल करना चाहेंगे। संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है GT
GT के लिए शुभमन एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। रिद्धिमान साहा पॉवरप्ले के ओवरों में तेजी से रन बनाने को देखेंगे। राशिद खान और उमेश यादव के अनुभव का टीम एक बार फिर फायदा उठाना चाहेगी। पूरी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
CSK: शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, शेख रशीद, निशांत सिंधु और मोइन अली GT: बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर और नूर अहमद।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
गायकवाड़ ने पिछले 10 मैच में 144.39 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। उनकी औसत 37.22 की रही है। शुभमन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 75 से ज्यादा की औसत से 600 से ज्यादा रन निकले हैं। रचिन ने अपने पहले IPL मैच में 15 गेंद में 37 रन बनाए थे। दीपक ने पिछले 8 मैच में 14 विकेट झटके हैं। मोहित के नाम पिछले 10 मैच में 21 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड और साई सुदर्शन। ऑलराउंडर्स: रचिन रविंद्र, रविंद्र जडेजा और अजमतुल्लाह उमरजई। गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, राशिद खान (कप्तान), साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन। CSK और GT के बीच होने वाला यह मैच 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।