RR बनाम SRH: युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने इस सीजन में पहली बार 4 विकेट लेने का कारनामा करते हुए अब तक 11 विकेट ले लिए हैं। हालांकि, उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भी RR को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही चहल की गेंदबाजी
एक समय SRH की टीम अनमोलप्रीत सिंह (33) और अभिषेक शर्मा (55) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 51 रन की साझेदारी के दम पर तेजी से बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। उस स्कोर पर चहल ने अनमोलप्रीत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने राहुल त्रिपाठी (47), हेनरिक क्लासेन (26) और एडेन मार्करम (6) को आउट किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए।
कैसा रहा है चहल का IPL करियर?
चहल ने SRH के खिलाफ 7.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। उन्होंने IPL में अब तक 142 मैच खेलकर 21.93 की औसत से 183 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/40 विकेट की रही है। इसके साथ ही वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वने ब्रावो (183) के बराबर पहुंच गए हैं। चहल ने पहला IPL मुकाबला 24 अप्रैल, 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला था।
SRH ने रोमांचक मुकाबले में RR को हराया
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में RR ने पहले खेलते हुए जोस बटलर (95) और संजू सैमसन (66*) की पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 214/2 का स्कोर बनाया। जवाब में SRH की टीम ने ये बड़ा लक्ष्य अभिषेक के अर्धशतक की मदद से हासिल किया। SRH को आखिरी गेंद में जीत के लिए 4 रन की दरकार थी, जिसमें अब्दुल समद ने छक्का लगाकर जीत दिला दी।