RR VS DC: युजवेंद्र चहल ने दिल्ली के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स(RR) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने 133वें IPL मैच में ये कारनामा किया है। चहल ने डेविड वार्नर को 55 गेंद में 65 रन बनाने के बाद आउट किया। उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को भी पवेलियन की राह दिखाई। अभिषेक पोरेल 7 रन बनाने के बाद चहल की गेंद पर आउट हुए। आइए चहल के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है चहल का IPL करियर?
चहल ने दिल्ली के खिलाफ 6.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में 27 रन खर्च किए। उन्होंने IPL में अब तक 134 मैच खेलकर 21.37 की औसत से 174 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/40 विकेट की रही है। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर हैं। पहले नंबर पर ड्वने ब्रावो (181) है। चहल ने पहला IPL मुकाबला 24 अप्रैल, 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला था।
कैसा रहा चहल का टी-20 करियर?
चहल टी-20 क्रिकेट में अब तक 267 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 23.54 की औसत से 307 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 विकेट का रहा है। उन्होंने 7.59 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनका स्ट्राइक रेट 18.5 का रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चहल ने 75 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.68 की औसत से 91 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 विकेट का रहा है।