IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए क्यों नहीं खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन? सामने आई बड़ी वजह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण को शुरू हुए एक सप्ताह होने को है। अभी तक कुछ टीमों के प्रमुख खिलाड़ी विभिन्न कारणों से दल का हिस्सा नहीं बने हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है। आश्चर्यजनक रूप से पंजाब किंग्स (PBKS) ने अभी तक अपने दोनों मैच लिविंगस्टोन के बिना खेले हैं। लिविंगस्टोन के जल्द ही टीम में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स और फ्रेंचाइजी के अलग-अलग दावे
IPL 2023 के लिए उनके भारत आने की उम्मीद से अधिक देरी हुई है और ऐसा लगता है कि इसमें अधिक समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PBKS को अभी तक नहीं पता है कि यह बल्लेबाज कब टीम में शामिल होगा। राजस्थान रॉयल्स (RR) पर टीम की जीत के बाद PBKS के एक अधिकारी ने कहा, "वह जल्द ही यहां आ आएंगे और दल में शामिल हो जाएंगे।"
अप्रैल मध्य तक वापसी संभव
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (LCCC) के साथ पूछताछ से पता चला है कि लिविंगस्टोन को एक सप्ताह से अधिक समय और लग सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लिश ऑलराउंडर IPL खेलने तो आएंगे, लेकिन उनकी वापसी में एक सप्ताह का समय (संभवत अप्रैल मध्य) लग सकता है। बता दें कि 2022 की IPL नीलामी में PBKS ने पूरे 11.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था।
ECB के अधिकारी ने की पुष्टि
ECB के एक अधिकारी ने गुरुवार को क्रिकबज से बातचीत में बताया, "लिविंगस्टोन अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं है और LCCC टीम के साथियों के साथ अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।" अधिकारी ने आगे बताया, "उन्हें टखने और घुटने में कुछ समस्या हो रही है और उन्होंने दिसंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। वह अप्रैल के मध्य तक ठीक हो जाएंगे और अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे।"
लिविंगस्टोन की अनुपस्थिति से PBKS को क्या नुकसान?
यहां यह जानना भी जरूरी है कि आखिर क्यों लिविंगस्टोन के लिए फ्रेंचाइजी ने इतनी अधिक राशि खर्च की और उनके नहीं खेलने से टीम का प्रदर्शन किस प्रकार प्रभावित हो सकता है। 29 साल के लिविंगस्टोन के टी-20 प्रारूप के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। वह 23 IPL मैच में 166.87 की स्ट्राइक रेट से 549 रन बना चुके हैं। 23 मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.96 की इकॉनमी रे से 6 विकेट भी लिए हैं।
PBKS को लिविंगस्टोन के बिना खेलने होंगे कम से कम 5 मैच
ECB के अधिकारी ने कहा, "वह अभी भी चोट पर रिहैबिलिटेशन के माध्यम से काम कर रहे हैं। वह वर्तमान में ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने इलाज की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वह 15 अप्रैल के आसपास भारत में पहुंच जाएंगे और ये लगभग तय है।" PBKS के यह बड़ी चिंता की बात हो सकती है। इसकी वजह ये है कि 15 अप्रैल तक PBKS लीग में अपने 14 में से 5 मैच खेल चुकी होगी।
PBKS ने की है शानदार शुरुआत
शिखर धवन की कप्तानी वाली PBKS ने IPL 2023 में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत 7 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में PBKS ने RR जैसी मजबूत टीम को करीबी मुकाबले में 5 रन से हराया था। PBKS टीम 4 अंक के साथ गुजरात टाइटंस (GT) के साथ संयुक्त रूप से अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।