श्रेयस अय्यर की जगह किसे मिलेगी KKR की कप्तानी? ये खिलाड़ी हैं प्रमुख दावेदार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर का चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होना लगभग तय है। वह अगले 4 से 5 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं और अपनी सर्जरी कराने लंदन भी जा सकते हैं। ऐसे में कोलकाता की परेशानी बढ़ गई है कि 31 मार्च से शुरू हो रहे IPL में टीम की कप्तानी कौन करेगा? टीम के पास जो विकल्प हैं आइए उनपर एक नजर डालते हैं।
शाकिब अल हसन हैं अनुभव खिलाड़ी
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने 34 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में बांग्लादेश के लिए कप्तानी की है और 12 मैच में टीम को जीत मिली है। वह अब तक 71 IPL मैच में 19.82 की औसत और 124.49 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वह 7.44 की इकॉनमी रेट से अब तक 63 विकेट भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/17 विकेट रहा है।
रसेल का अनुभव भी उन्हें बना सकता है कप्तान
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल KKR टीम के अहम सदस्य हैं। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कोलकाता को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें भी कप्तान बनाया जा सकता है। रसेल ने IPL में 98 मैच खेले हैं और 30.37 की औसत और 177.88 की स्ट्राइक रेट से 2,035 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 24.48 की औसत से 89 विकेट भी लिए हैं।
सुनील नरेन भी हैं अच्छा विकल्प
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने IPL साल 2012 से खेलना शुरू किया था। पिछले 11 साल से वह KKR की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी कप्तान बनाया जा सकता है। सुनील शानदार गेंदबाजी के साथ तेज बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने अब तक 148 IPL मैच खेले हैं और 4 अर्धशतक की मदद से 1,025 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 25.13 की औसत से 152 विकेट भी लिए हैं।
शार्दूल ठाकुर को भी मिल सकता है मौका
शार्दुल ठाकुर IPL के मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये देकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन IPL 2023 के लिए उन्हें कोलकाता को ट्रेड कर दिया। शार्दुल तेज गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। कोलकाता ने उन्हें इतने पैसे देकर अपनी टीम से जोड़ा है तो उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। उन्होंने IPL में 75 मैच खेले हैं और 82 विकेट लिए हैं।
इस खबर को शेयर करें