LOADING...
IPL 2023: तुषार देशपांडे ने PBKS के खिलाफ लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
तुषार देशपांडे ने अपने IPL करियर में अब तक 15 मैच खेले हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: तुषार देशपांडे ने PBKS के खिलाफ लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Apr 30, 2023
07:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रविवार को जानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए। हालांकि, देशपांडे के इस प्रदर्शन का टीम को निर्णायक फायदा नहीं मिला और उनकी टीम को मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आइए देशपांडे के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा देशपांडे का प्रदर्शन 

PBKS की पारी के दौरान देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी से काफी हद तक मैच को प्रभावित किया। उन्होंने कप्तान शिखर धवन, लियाम लिविंग्स्टोन और जतिन शर्मा को आउट किया। उन्होंने मैच में 12.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में 49 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। मैच में देशपांडे के अलावा उनके साथी गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। पथीराना के खाते में 1 विकेट आया।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है देशपांडे का IPL करियर 

27 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज देशपांडे ने अपने IPL करियर में अब तक 15 मैच खेले हैं। उन्होंने 31.94 की गेंदबाजी औसत और 10.78 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 18 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 3 विकेट रहा है। देशपांडे ने अपने IPL करियर का आगाज साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ किया था।

रिपोर्ट

PBKS ने ऐसे जीता मुकाबला 

CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे अधिक नाबाद 92 रन बनाए थे। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाते हुए 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। PBKS की ओर से प्रभसिमरन ने 24 गेंदों में 42 रन बनाए। इसके अलावा लिविंग्स्टोन ने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए।