IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के ये 5 खिलाड़ी रखते हैं मैच का पासा पलटने की काबिलियत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। केन विलियमसन की कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। टीम ने एडेन मार्करम को नया कप्तान बनाया है। इस बार फ्रेंचाइजी के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में आइए उनके बारे में जानते हैं।
मार्करम कप्तानी और बल्लेबाजी से टीम को बनाएंगे मजबूत
मार्करम पहली बार IPL में किसी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने पिछले महीने अपनी घरेलू टी-20 लीग (SA20) में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन बनाया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 12 मैचों में 127.97 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए थे। IPL में उन्होंने 20 मैच में 40.54 की औसत से 527 रन बनाए हैं। पिछले सीजन मार्करम ने 14 मैच में 47.63 की औसत से 381 रन बनाए थे।
भुवनेश्वर के अनुभव से टीम की गेंदबाजी होगी मजबूत
SRH के शुरुआती मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्होंने IPL में 146 मैच खेले हैं और 7.3 के इकॉनमी रेट से 154 विकेट झटके हैं। लीग में विकेट लेने के मामले में यह खिलाड़ी सातवें स्थान पर है। SRH के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर ने 130 विकेट लिए हैं। वह 2016 और 2017 में लगातार पर्पल कैप भी हासिल कर चुके हैं। भुवनेश्वर के नाम IPL में पावरप्ले के दौरान सर्वाधिक विकेट (57) हैं।
हैरी ब्रुक की धमाकेदार बल्लेबाजी पर रहेंगी सबकी नजरें
SRH ने 13.25 करोड़ रुपये खर्च कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज हैरी ब्रुक को अपने साथ जोड़ा है। 24 साल के ब्रुक पहली बार IPL खेलते नजर आएंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें 20 मुकाबलों में मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 137.78 की स्ट्राइक रेट और 26.57 की औसत के साथ 372 रन बनाए हैं। उन्होंने 99 टी-20 मैच में 148.38 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2,432 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रन है।
हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को ताकतवर बनाते हैं राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी टी-20 क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। IPL में उन्होंने अभी तक 76 मुकाबले खेले हैं और 28.09 की औसत और 140.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,798 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 10 अर्धशतक लगाए हैं। पिछले सीजन SRH के लिए राहुल ने 14 मैच खेले और 37.55 की औसत से 413 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 158.24 का रहा। उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं उमरान
SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी तेज गती की गेंदबाजी के कारण किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं। पिछले सीजन उन्होंने 14 मैच में 20.18 की औसत से 22 विकेट झटके थे। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/25 की रही थी। उन्होंने 9.03 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। 2021 में IPL डेब्यू करने वाले उमरान ने अब तक 17 मैच खेले हैं और 22.50 की औसत से 24 विकेट ले चुके हैं।
ऐसी है हैदराबाद की पूरी टीम
हैदराबाद की पूरी टीम: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येन्सन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह।