IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा। दोनों ही टीमें लीग में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था। राजस्थान की टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे हैदराबाद के कप्तान
हैदराबाद के पहले मुकाबले में टीम के कप्तान एडेन मार्करम नहीं खेल पाएंगे। वह इस समय दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे। मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी करते नजर संभावित इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, वासिगंटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, अकील हुसैन और आदिल राशिद।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है राजस्थान टीम
राजस्थान का पिछला सीजन कमाल का रहा था। इस सीजन जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। IPL 2022 में बटलर ने 4 शतक लगाए थे। टीम के पास युजवेंद्र चहल भी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। संभावित एकादश: जोस बटलर, यश्स्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल,शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।
हैदराबाद बनाम राजस्थान के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
हैदराबाद और राजस्थान की टीमें IPL में 16 बार आमने सामने आ चुकी हैं। 8 मुकाबलों में हैदराबाद को जीत मिली है और राजस्थान ने भी 8 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 29 मार्च, 2022 को खेला गया था। उस मैच में राजस्थान को 61 रन से जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन सैमसन (567) ने बनाए हैं। जेम्स फॉकनर (12) ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
राहुल ने पिछले 10 IPL मैच में 154.95 की स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए हैं। बटलर ने पिछले 10 मैच में 135.27 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं। सैमसन ने पिछले 10 मैच में 25.70 की औसत और 131.79 की स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। उमरान ने पिछले 10 मैच में 8.47 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट झटके हैं। स्पिनर चहल ने पिछले 10 मैच में 8.07 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन। बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रुक। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल। हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाला यह मैच 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।