IPL 2023: RR ने SRH को 72 रन से हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 72 रन से हराकर विजयी आगाज किया।
RR की यह IPL में रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत है। लीग में RR की रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत (105 रन) दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ 2008 में दर्ज की थी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
RR ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन (55) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
204 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी SRH टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 131 रन ही बना पाई।
SRH की ओर से अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 32* रन बनाते हुए संघर्ष किया। RR की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए।
रिपोर्ट
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाई SRH
विशाल लक्ष्य का दबाव SRH की बल्लेबाजी पर शुरुआत से ही साफ नजर आया।
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा (0) और पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी (0) को आउट करते हुए विरोधियों को बैकफुट पर धकेल दिया।
मध्यक्रम में हैरी ब्रुक (13), वाशिंगटन सुंदर (1), ग्लेन फिलिप्स (8), मयंक अग्रवाल (27) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। अंत में समद ने 32 गेंद में 32* रन बनाते हुए कुछ संघर्ष किया।
रिपोर्ट
RR के गेंदबाजों के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने
RR के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कमाल की गेंदबाजी करते हुए SRH के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया।
ट्रेंट बोल्ट (2/21) द्वारा पहले ही ओवर में दो विकेट झटकने के टीम की रही सही हिम्मत भी टूट गई।
चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
अनुवभी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन केवल 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। जेसन होल्डर ने भी एक विकेट लिया।
जानकारी
चहल का बड़ा कारनामा
चहल IPL में संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अमित मिश्रा (5) की बराबरी हासिल की। उनसे आगे सुनील नरेन (8), लसिथ मलिंगा (7) और कगिसो रबाडा (6) हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही RR की बल्लेबाजी
RR ने मैच की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
पहले विकेट के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंद में 85 रन जोड़ते हुए अच्छी साझेदारी निभाई।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी ने 40 गेंद में 54 रन जोड़ते हुए रन गति को बरकरार रखा।
RR की ओर से टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों सैमसन, यशस्वी और सैमसन ने अर्धशतक जमाए।
रिपोर्ट
बटलर ने जमाया 16वां IPL अर्धशतक
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने केवल 20 गेंद में ही अपना अर्धशतक जमाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
यह उनके IPL करियर का 16वां अर्धशतक रहा, वहीं RR के लिए यह उनका 15वां अर्धशतक रहा।
बटलर ने इस मुकाबले में 245.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में ही 54 रन ठोक दिए।
उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 आसमानी छक्के भी जमाए। बटलर की पारी की बदौलत RR ने पावरप्ले में जमकर रन बटोरे।
रिपोर्ट
सैमसन ने खेली बेहतरीन पारी, SRH के खिलाफ जमाया तीसरा अर्धशतक
सैमसन ने 171.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 55 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के भी जड़े।
यह उनके IPL करियर का 18वां अर्धशतक रहा। वहीं SRH के खिलाफ यह उनका लीग में तीसरा अर्धशतक रहा।
सैमसन लीग में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 111 मैच में 2,904 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
यशस्वी का IPL में चौथा अर्धशतक
यशस्वी ने लीग के पहले ही मुकाबल में अपनी शानदार लय से प्रभावित किया।
उन्होंने रविवार को 145.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में शानदार 54 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी जमाए।
24 IPL मैचों में यशस्वी के अब तक 135.67 की स्ट्राइक रेट और 25.04 की बल्लेबाजी औसत के साथ 601 रन बना चुके हैं। लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 68 रन का है।
रिपोर्ट
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बटलर (20) RR के लिए 50 या उससे अधिक के सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (19) का रिकॉर्ड तोड़ा।
बटलर पावरप्ले में RR की ओर से सर्वाधिक 3 बार 50 या उससे अधिक के स्कोर बना चुके हैं। अन्य सभी बल्लेबाजों मिलकर 3 बार ऐसा कर पाए हैं।
RR कभी भी 200 से अधिक का स्कोर मैच नहीं हारी है और SRH कभी भी 200 से अधिक का स्कोर चेज नहीं कर पाई है।
जानकारी
IPL में पहले ओवर के बादशाह हैं बोल्ट
बोल्ट IPL में 2020 से पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट झटके हैं। उनके बाद जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद सिराज और मुकेश चौधरी ने 5-5 विकेट लिए हैं।