IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। PBKS ने इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैच में टीम को जीत मिली है। दूसरी ओर SRH को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है पंजाब
पहले 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली पंजाब प्लेइंग इलेवन के साथ ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शाहरुख खान अभी तक लय में नजर नहीं आए हैं, ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
बड़े बदलाव कर सकती है हैदराबाद की टीम
पिछले मैच में हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन को मौका नहीं दिया था। ऐसे में पंजाब के खिलाफ मैच में ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। हैरी ब्रुक अभी तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रुक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन और फजलहक फारूकी।
हैदराबाद का पलड़ा रहा है भारी
हैदराबाद और पंजाब के बीच IPL में 20 मुकाबले खेले गए हैं। 13 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है, वहीं पंजाब सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे। पंजाब की फॉर्म को देखते हुए उनका पलड़ा भारी लग रहा है। हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार मिल चुकी है।
प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?
अभिषेक ने पिछले 9 IPL मैच में 143.75 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए हैं। राहुल ने पिछले 10 मैच में 130.10 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं। धवन ने पिछले 10 मैच में 126.57 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज उमरान ने पिछले 10 मैच में 9.23 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 7.86 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और जितेश शर्मा। बल्लेबाज: शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी और भानुका राजपक्षे। ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम, सैम कर्रन और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और राहुल चाहर। SRH और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 9 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।