IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को 15वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होगा।
RCB ने इस सीजन 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह LSG ने 3 मैच खेलकर 2 में जीत हासिल की है और 1 में हार मिली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों को जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है बैंगलोर
RCB को पहले मुकाबले में जीत मिली थी। दूसरा मैच वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार गए।
टीम लखनऊ के खिलाफ मैच में एक बदलाव कर सकती है और महिपाल लोमरोर खेलते नजर आ सकते हैं। हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
प्लेइंग इलेवन
लखनऊ की टीम लग रही है काफी मजबूत
लखनऊ की टीम इस सीजन काफी मजबूत लग रही है। केएल राहुल, काइल मेयर्स शानदार फॉर्म में हैं। निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बैंगलोर के खिलाफ मार्क वुड खेलते नजर आ सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई।
हेड टू हेड
बैंगलोर के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है लखनऊ
लखनऊ और बैंगलोर के बीच IPL में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मुकाबलों में बैंगलोर को जीत मिली है।
बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए हैं। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन राहुल के नाम है। उन्होंने 109 रन बनाए हैं।
जोस हेजलवुड ने लखनऊ के खिलाफ सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए हैं। लखनऊ की ओर से खेलते हुए जेसन होल्डर और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?
कोहली ने पिछले 10 IPL मैच में 123.10 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं।
राहुल ने पिछले 10 मैच में 116.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। हुड्डा ने पिछले 10 मैच में 133.96 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज हर्षल ने पिछले 10 मैच में 8.63 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने पिछले 9 मैच में 8.11 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान),फाफ डु प्लेसिस और दीपक हुड्डा।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल और काइल मेयर्स (उपकप्तान)।
गेंदबाज: आवेश खान, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई।
RCB और LSG के बीच होने वाला यह मैच 10 अप्रैल को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।