IPL 2023: RCB के खिलाफ DC ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं।
DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
RCB ने पहला मैच जीतते हुए सीजन की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बाद में उसे लगातार दो मैच हारने पड़े। DC टीम दुर्भाग्यशाली रही है और अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RCB की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज और विजय कुमार वैशाक।
DC की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
RCB के इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विले और अक्शदीप। DC के इम्पैक्ट प्लेयर: चेतन साकरिया, सरफराज खान, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार और प्रवीण दुबे।
रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में RCB और DC के बीच अब तक 29 बार मुकाबला हुआ है। RCB ने DC पर बढ़त बनाते हुए 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
वहीं DC केवल 10 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई है। इस बीच, 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 में RCB ने बाजी मारी है। DC केवल 2 मैच ही जीत पाई है।
रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक IPL के 83 मैच खेले जा चुके हैं यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 33 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैच अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वारियर्स, 2013) के नाम दर्ज है।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सैमुअल बद्री (4/9, बनाम मुंबई इंडियंस, 2017) ने की है।
रिपोर्ट
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और इनमें से 1 जीता है और 2 हारे हैं। टीम का नेट रन रेट (NRR) -0.800 का है।
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली DC अंक तालिका में 10वें नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम का NRR -1.576 का है।