IPL 2023: DC की सीजन में लगातार 5वीं हार, RCB ने 23 रन से दी शिकस्त
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 23 रन से हरा दिया। RCB की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। इससे पहले टीम को पिछले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर DC के लिए परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। यह इस सीजन में उसकी लगातार 5वीं हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। टीम के लिए से 'प्लेयर ऑफ द मैच' विराट कोहली (50) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 175 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी DC टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। टीम की ओर से मनीष पांडे ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। RCB से विजयकुमार वैशाक ने 3 विकेट लिए।
शुरुआत में ही लड़खड़ाई DC टीम
DC की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पृथ्वी शॉ (0) के रूप में अपना पहला विकेट चौथी गेंद पर ही खो दिया। इसके बाद भी लगातार विकेट पतन जारी रहा जिसके चलते टीम लड़खड़ाते हुए बैकफुट पर आ गई। मिचेल मार्श (0), यश ढुल (1), डेविड वार्नर (19), अक्षर पटेल (21) टीम को मुश्किल हालत में छोड़कर चलते बने। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (28) चौथे विकेट के लिए वार्नर और मनीष के बीच हुई।
DC की ओर से अकेले मनीष ने किया संघर्ष, जमाया 22वां IPL अर्धशतक
इस मुकाबले में DC की ओर से मनीष ही अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने मैदान में काफी देर तक संघर्ष किया। उन्होंने 131.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में उपयोगी 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके IPL करियर का 22वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 37 गेंदों में पूरा किया। मनीष ने 163 IPL मैचों में अब तक 29.79 की औसत से 3,724 रन बनाए हैं।
ऐसी रही RCB की बल्लेबाजी
RCB ने मैच की शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने पर ध्यान दिया। कोहली और फाफ डु प्लेसिस (22) ने पहले विकेट के लिए 28 गेंद में 42 रन जोड़ लिए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए महिपाल लामरोर (26) और कोहली के बीच 33 गेंद में 47 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद टीम लड़खड़ाई गई और कई विकेट गंवा दिए। ग्लेन मैक्सवेल (24), शाहबाज अहमद (20*) और अनुज रावत (15*) लंबी पारी नहीं खेल पाए।
दिनेश कार्तिक ने नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक इस सीजन में 4 मैचों (0, 1*, 9, 0) में एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। कार्तिक (15 बार) IPL में संयुक्त रूप (मनदीप सिंह) से सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
कोहली ने जमाया सीजन का तीसरा अर्धशतक
कोहली ने IPL 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक जमाते हुए टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 147.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 50 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली का यह IPL में 47वां अर्धशतक रहा। कोहली IPL में सबसे अधिक रन (6,838) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (6,477) हैं।
कोहली ने धवन को पछाड़ा, चिन्नास्वामी में 2,500 रन भी पूरे
कोहली (52) इस मुकाबले में धवन (51) को पीछे छोड़ते हुए IPL में दूसरे सबसे अधिक 50 से अधिक के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस सूची में पहले नंबर पर DC के सलामी बल्लेबाज और कप्तान वार्नर (61) हैं। कोहली (2,539) ने IPL में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2,500 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। कोहली के बाद सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (1,960 रन) हैं।
एक मैदान पर टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस पारियां
कोहली एक ग्राउंड पर टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक 50 प्लस की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एम चिन्नास्वामी में शनिवार को 25वीं बार ऐसा कारनामा किया। कोहनी ने इस मामले में एलेक्स हेल्स (24 बार, ट्रेंट ब्रिज) का रिकॉर्ड तोड़ा।
कोहली का DC के खिलाफ बड़ा कारनामा
कोहली ने DC के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 9वां 50 से अधिक का स्कोर बनाया। कोहली अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ भी इतनी ही बार ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज वार्नर इस मामले में अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। उन्होंने PBKS के खिलाफ 12 बार ऐसा किया है। इसके अलावा वह RCB के खिलाफ 10 बार ये उपलब्धि हासिल की है।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
इस जीत के बाद RCB टीम (4 अंक) अंक तालिका में 8वें से छठे नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी ओर DC टीम (0 अंक) पूर्व की भांति अंतिम यानि 10वें नंबर पर बनी हुई है।