Page Loader
IPL: RCB ने DC को दिया 175 रन का लक्ष्य, कोहली का सीजन में तीसरा अर्धशतक 
विराट कोहली ने सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL: RCB ने DC को दिया 175 रन का लक्ष्य, कोहली का सीजन में तीसरा अर्धशतक 

Apr 15, 2023
05:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं। RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 50 रन बनाए। दूसरी तरफ DC की ओर से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। आइए RCB टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

RCB के लिए मिलाजुला रहा पावरप्ले 

पहले छह ओवर में RCB ने 47 रन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। डु प्लेसिस अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 16 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच कोहली ने कुछ दमदार शॉट्स लगाते हुए रन गति में इजाफा जारी रखा। महिपाल लामरोर को 0 के स्कोर पर जीवनदान मिला। मिचेल मार्श की गेंद पर मनीष पांडे ने उनका कैच छोड़ दिया था।

रिपोर्ट

ऐसी रही RCB की बल्लेबाजी 

कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 28 गेंद में 42 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए लामरोर और कोहली के बीच 33 गेंद में 47 रन की साझेदारी हुई। कोहली के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाई गई और एक के बाद एक कई विकेट गंवा दिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 14 गेंद में 24 रन बनाए, वहीं लामरोर ने 18 गेंद का सामना करते हुए 26 रन बनाए।

रिपोर्ट

कोहली का 47वां IPL अर्धशतक, इस सीजन का तीसरा 

स्टार बल्लेबाज कोहली ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए शनिवार को सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 147.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में तेजी से 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जमाया। यह उनके IPL करियर का 47वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने केवल 33 गेंदों में ही पूरा कर लिया। कोहली IPL में सबसे अधिक रन (6,838) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

रिपोर्ट

कोहली ने हासिल की ये खास उपलब्धि 

कोहली IPL में दूसरे सबसे अधिक 50 से अधिक के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शनिवार को उन्होंने 52वीं बार यह कारनामा अंजाम दिया। कोहली ने इस मामले में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (51) को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में पहले नंबर पर DC के कप्तान डेविड वार्नर हैं। उन्होंने सबसे अधिक 61 बार IPL में 50 से अधिक के स्कोर किए हैं। इन तीनों के बाद चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स (43) हैं।

जानकारी

एम चिन्नास्वामी में कोहली के 2,500 रन पूरे, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज 

कोहली (2,539) ने IPL में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2,500 रन के आंकड़े को पार कर लिया। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर डिविलियर्स (1,960 रन) हैं।

रिपोर्ट

कोहली का DC के खिलाफ 9वां अर्धशतक 

कोहली का यह DC के खिलाफ 9वां 50 से अधिक का स्कोर रहा। इसके अलावा वह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ भी 9 बार ऐसा कर चुके हैं। कोहली IPL में किसी टीम के खिलाफ सबसे अधिक 50 से अधिक के स्कोर जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर वार्नर हैं जिन्होंने PBKS के खिलाफ 12 बार और RCB के खिलाफ 10 बार ये उपलब्धि हासिल की है।