Page Loader
IPL 2023: MI ने RCB को दिया 200 रन का लक्ष्य, डु प्लेसिस-मैक्सवेल की शानदार पारी 
मैक्सवेल और डु प्लेसिस ने की शतकीय साझेदारी (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: MI ने RCB को दिया 200 रन का लक्ष्य, डु प्लेसिस-मैक्सवेल की शानदार पारी 

May 09, 2023
09:26 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/6 का स्कोर बनाया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल (68) और फाफ डु प्लेसिस (65) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ MI से जेसन बेहरेनडॉर्फ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए हैं। RCB की पारी पर नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

RCB ने सस्ते में गंवाए 2 विकेट 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB को पहले ओवर के दौरान ही 2 के टीम स्कोर पर पहला झटका लग गया। प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर बेहरेनडॉर्फ का शिकार बने। अगले बल्लेबाज अनुज रावत भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए। RCB ने 16 के स्कोर तक अपने दोनों विकेट खो दिए थे। युवा बल्लेबाज अनुज का विकेट भी बेहरेनडॉर्फ ने हासिल किया।

साझेदारी 

डु प्लेसिस और मैक्सवेल ने शतकीय साझेदारी 

खराब शुरुआत के बाद कप्तान डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले का फायदा उठाया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। इस दौरान मैक्सवेल ने मौजूदा सीजन का अपना चौथा अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवेल 68 रन बनाकर 136 के स्कोर पर आउट हुए।

डु प्लेसिस 

डु प्लेसिस ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा 

RCB के कप्तान डु प्लेसिस ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने आज मौजूदा सीजन में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने IPL 2023 में 550 से अधिक रन बना लिए हैं। वह फिलहाल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने RCB की ओर से अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। RCB के लिए उनके अब 43.50 की औसत से 1,044 रन हो गए हैं।

गेंदबाजी 

बेहरेनडॉर्फ ने झटके 3 विकेट 

MI से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 36 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने कोहली, अनुज और मैक्सवेल के विकेट चटकाए। पीयूष चावला आज महंगे साबित हुए। उन्होंने 10.20 की इकॉनमी रेट से बिना विकेट लिए 41 रन लुटाए। कुमार कार्तिकेय ने अपने 4 ओवरों में 35 रन देते हुए 1 विकेट लिया। क्रिस जॉर्डन ने 48 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।