IPL 2023: ऋषभ पंत को भारत के लिए खेलने में लग सकते हैं 2 साल- गांगुली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रमुख टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की रिकवरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भारत के लिए फिर से खेलने में 2 साल लग सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंत के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई है। आइए जानते हैं इस मामले में गांगुली ने और क्या कहा है।
कठिन समय से गुजर रहा है पंत- गांगुली
गांगुली ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि पंत इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलेंगे या नहीं। गांगुली ने कहा, "मैंने उनसे एक-दो बार बात की है। जाहिर है कि वह चोटों और सर्जरी के चलते एक कठिन समय से गुजर रहा है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पंत शायद 2024 के टी-20 विश्व कप तक खेलने योग्य स्थिति में आ सकते हैं।"
इन बड़े टूर्नामेंट्स से बाहर रह सकते हैं पंत
गांगुली की मानें तो पंत आने वाले वक्त में कई बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। इनमें IPL 2023 (मार्च-मई), विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (जून), एशिया कप वनडे टूर्नामेंट 2023 (सितंबर), वनडे विश्व कप 2023 (अक्टूबर-नवंबर), टी-20 विश्व कप 2024 (जून) शामिल हैं।
पंत के प्रतिस्थापन को लेकर जारी है चिंतन
DC ने अभी तक पंत के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है। शेल्डन जैक्सन और प्रतिभाशाली सरफराज खान उनके बेहतर विकल्प हो सकते हैं। सरफराज उंगली की चोट से परेशान है, लेकिन उनके IPL से पहले ठीक होने की उम्मीद है। इस बारे में गांगुली ने कहा, "हमें अभी भी यह पता लगाने के लिए थोड़ा समय चाहिए। अगला शिविर IPL से पहले शुरू होगा। IPL अभी भी एक महीने की दूरी पर है।"
तीन दिवसीय शिविर में शामिल हुए कई खिलाड़ी
DC ने हाल ही में कोलकाता में एक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर में पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, चेतन साकरिया और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी शामिल हुए थे। शिविर को लेकर गांगुली ने कहा कि IPL में अभी एक माह का समय शेष है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का शिविर में आना मुश्किल था। IPL से पहले एक और शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।
DC ने डेविड वार्नर को बनाया कप्तान
DC ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भाग लेने के लिए वार्नर भी भारत आए थे। हालांकि चोटिल होने के चलते उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है। उन्हें दिल्ली टेस्ट के दौरान उनकी कलाई में चोट लग गई थी।
IPL 2023 DC का पूरा दल
IPL 2023 के लिए DC का पूरा दल इस प्रकार है: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल (उपकप्तान), एनरिक नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान , कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, राइली रूसो, मनीष पांडे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और फिल सॉल्ट। टीम प्रबंधन को इस दल में से अंतिम एकादश को चुनने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।