Page Loader
IPL 2023: RCB के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली इस सीजन में अब तक 4 अर्धशतक जमा चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Apr 23, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। RR अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते अंक तालिका में पहले नंबर पर है। RCB टीम के लिए यह सीजन अब तक औसत ही रहा है। टीम किसी मैच में बहुत अच्छा तो किसी में बहुत खराब खेली है। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

RCB की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक। RR की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

जानकारी

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर 

RCB के इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षल पटेल, फिन एलन, आकाश दीप, कर्ण शर्मा और अनुज रावत। RR के इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल बसिथ, आकाश वशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ।

रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े 

IPL के पहले सीजन से खेल रही RCB और RR की टीमों के बीच मुकाबला एक तरह से बराबरी का ही रहा है। अब तक दोनों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। RCB ने इनमें से 13 मैच जीते हैं, वहीं RR ने 12 मैच जीतने में सफलता हासिल की है। IPL 2022 में RCB और RR के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी और दोनों बार RR बाजी मारने में सफल रही थी।

रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से जुड़े आंकड़े 

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम RCB का होम ग्राउंड है। चिन्नास्वामी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर 263 रन (RCB बनाम पुणे वारियर्स (PW) का है और न्यूनतम स्कोर 63 रन (RCB बनाम KKR) का है। यहां सबसे पारी क्रिस गेल (175* बनाम PW) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सैमुअल बद्री (4/9 बनाम मुंबई इंडियंस (MI) ने की।

रिपोर्ट

अंक तालिका में टीमों की स्थिति 

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB अंक तालिका में छठे नंबर पर है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और इनमें से 3 जीते हैं और 3 हारे हैं। टीम की नेट रन रेट (NRR) -0.068 की है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और इनमें से 4 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम की NRR +1.043 की है।