Page Loader
IPL 2023: RCB बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े 
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच खेले हैं और उन्हें 2 मैच में जीत मिली है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 10, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 15वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला होगा। इस सीजन बैंगलोर ने 2 मैच खेले हैं। टीम को 1 मैच में जीत और 1 में हार मिली है। लखनऊ ने 3 मैच खेले हैं और उसे 2 में जीत और 1 में हार मिली है। आइए इस मैच की पिच रिपोर्ट जानते हैं।

पिच

कैसे खेलेगी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाती हैं। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान है। टॉस जीतने वाली टीम ने यहां लगभग 55 प्रतिशत मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां औसत स्कोर 163 रन रहा है। सबसे बड़ा रन चेज इस मैदान पर 205/8 का है। इस सीजन यहां अभी 1 मैच खेला गया है।

मैच

स्टेडियम में खेले जा चुके हैं IPL के 82 मैच 

इस मैदान पर अभी तक 82 IPL मैच खेले गए हैं। 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (263/5) RCB के नाम दर्ज है, जो उसने 2013 में पुणे के खिलाफ बनाया था। न्यूनतम स्कोर (82) है। ये स्कोर भी RCB के नाम दर्ज है। इस सीजन खेले गए एकमात्र मैच में बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से हराया था।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

फाफ डु प्लेसिस ने पिछले 10 IPL मैच में 136.72 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने पिछले 10 मैच में 123.10 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। वानिंदु हसरंगा ने पिछले 8 मैच में 6.70 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। मोहसिन खान ने पिछले 7 मैच में 5.62 की इकॉनमी से 13 विकेट झटके हैं। रवि बिश्नोई ने पिछले 9 मैच में 8.11 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।

इतिहास

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का क्या है इतिहास? 

स्टेडियम में IPL का पहला मुकाबला 18 अप्रैल, 2008 को खेला गया था। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। यहां पहला मैच 1974 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। यहां 25 टेस्ट, 37 वनडे मुकाबले भी खेले जा चुके हैं।