IPL 2023: RCB के खिलाफ LSG ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
RCB ने इस सीजन में 1 मैच में जीत और 1 में हार झेली है। इसी तरह LSG ने 3 में 2 मैच जीते हैं।
मैच से जुडी जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
RCB के इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश द्वीप, माइकल ब्रेसवेल और सोनू यादव। LSG के इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ और डेनियल सैम्स।
हेड-टू-हेड
अब तक दोनों भिड़ंत में जीती है RCB
अब तक दोनों टीमों के बीच IPL में 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में RCB को जीत मिली है।
IPL 2022 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में RCB ने 18 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG पूरे ओवर खेलकर 163 रन ही बना सकी थी।
दूसरी भिड़ंत में RCB ने 14 रन से मैच अपने नाम किया था।
स्टेडियम
कैसे हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े?
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी तक IPL के 82 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर (263/5) RCB के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2013 में पुणे के खिलाफ बनाया था।
न्यूनतम स्कोर (82) भी RCB के नाम दर्ज है।
इस सीजन खेले गए एकमात्र मैच में RCB ने MI को 8 विकेट से हराया था।
अंक तालिका
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है LSG
अंक तालिका में LSG इस समय 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि RCB सातवें स्थान पर है।
संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं और तालिका में शीर्ष स्थान पर है।
नितीश राणा के नेतृत्व वाली KKR ने भी 2 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल दूसरे स्थान पर है।
GT की टीम चौथे और CSK की टीम पांचवे स्थान पर है।