IPL 2023: RCB बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन KKR ने 7 मुकाबले खेले हैं। 2 में टीम को जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। RCB ने 7 मैच खेले हैं। 4 में टीम को जीत और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है RCB
RCB के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोल रहा है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं। इनके अलावा महिलाल लोमहोर और दिनेश कार्तिक को भी खुद को साबित करना होगा। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है KKR
KKR प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। लिटन दास की वापसी हो सकती है। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में उमेश यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आंद्रे रसेल को भी अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना होगा। KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
KKR और RCB के बीच IPL में अब तक 31 मैच खेले गए हैं। 17 मैच में KKR को जीत मिली है। 14 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं। विराट कोहली का रिकॉर्ड KKR के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 807 रन बनाए हैं। इस सीजन ये दोनों टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी। 6 अप्रैल, 2023 को हुए मुकाबले में KKR ने RCB को 81 रनों से हरा दिया था।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। वेंकटेश ने इस सीजन अब 7 मैचों में 36.29 की औसत से 254 रन बनाए हैं। डु प्लेसिस ने 7 मैचों में 67.50 की औसत से अब तक 405 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.31 का रहा है। कोहली ने 7 मैच में 46.50 की औसत से 279 रन बनाए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जेसन रॉय, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर। ऑलराउंडर: सुनील नरेन और ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: हार्दिक पटेल, मोहम्मद सिराज और वरुण चक्रवर्ती। RCB और KKR के बीच होने वाला यह मैच 26 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।