Page Loader
RCB बनाम DC: विजयकुमार वैशाक का IPL में ड्रीम डेब्यू, लिए 3 विकेट
विजयकुमार वैशाक ने डेविड वार्नर को अपना पहला शिकार बनाया (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

RCB बनाम DC: विजयकुमार वैशाक का IPL में ड्रीम डेब्यू, लिए 3 विकेट

Apr 15, 2023
07:45 pm

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा गेंदबाज विजयकुमार वैशाक ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मुकाबले में शनिवार को अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट ले लिए। वैशाक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए DC के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया। उन्होंने स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपना पहला शिकार बनाया। आइए वैशाक के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा वैशाक का प्रदर्शन 

वैशाक ने DC की पारी के दौरान अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने वार्नर के अलावा अक्षर पटेल और ललित यादव को आउट किया। उन्होंने मैच में 5.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 20 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया। वैशाक के अलावा उनके साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा वेन पार्नेल, वनिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है वैशाक का टी-20 में प्रदर्शन 

26 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैशाक ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 14 मैच ही खेले हैं। उन्होंने 16.04 की गेंदबाजी औसत और 6.92 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 22 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 3 विकेट रहा है। वैशाक ने अपने फर्स्ट क्लास (FC) करियर के 10 मैचों में 3.17 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 लिस्ट-A मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

RCB ने ऐसे जीता मुकाबला 

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। टीम की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा महिपाल लामरोर ने 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए DC टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई। DC की यह IPL 2023 में लगातार 5वीं हार है और वह अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है।