IPL 2023: RCB ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब तक दोनों टीमों ने अपने 4 में से 2-2 मैच जीते हुए हैं। अंक तालिका में CSK इस समय छठे और RCB सातवें स्थान पर मौजूद है। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक और मोहम्मद सिराज।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
RCB के इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा और अनुज रावत। CSK के इम्पैक्ट प्लेयर:आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस,शेख राशीद, सुभ्रांशु सेनापति और आरएस हैंगरगेकर।
RCB बनाम CSK मैचों के आंकड़े
IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से CSK ने 19 मुकाबले जीते हैं। वहीं RCB अब तक CSK के खिलाफ केवल 10 मैच ही जीत पाई है। इनके अलावा 1 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। पिछले सीजन RCB और CSK के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
फाफ डु प्लेसिस ने अपने पिछले 10 मैचों में 387 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 147.14 रहा है। विराट कोहली जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 132.25 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बना लिए हैं। रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले 10 मैच में 141.86 की स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं। हर्षल पटेल ने पिछले 10 मैच में 8.98 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट झटके हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 34 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच जीते हैं। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर RCB (263/5 बनाम पुणे वारियर्स, 2017) के नाम दर्ज है। न्यूनतम स्कोर भी RCB (82 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 2008) के ही नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वॉरयर्स, 2013) ने खेली थी।