LOADING...
IPL 2023: RCB बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े 
सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 17, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में सोमवार (17 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह RCB का घरेलू मैदान है और इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 3 मैच खेले जा चुके हैं। पिछले मैच में यहां RCB ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा रहेगा बैंगलोर की पिच का मिजाज? 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बड़े-बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है। इस स्टेडियम में छोटी बाउंड्री है। ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी फायदा होता है। हालांकि, यहां स्पिन गेंदबाजों विशेष रूप से लेग स्पिनर्स की भूमिका अहम होती है। खेल के बीच के ओवरों में उन्हें फायदा मिलता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रन का है। पिछले मैच में इस मैदान पर ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना था।

आंकड़े

चिन्नास्वामी में खेले गए हैं दूसरे सबसे ज्यादा IPL मैच 

IPL मैचों की सर्वाधिक मेजबानी करने के मामले में स्टेडियम दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 83 मैच खेले जा चुके हैं। इस मामले में पहले नंबर पर मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम (103) है। इस स्टेडियम में एक साथ बैठकर 40,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच साल 2012 में खेला गया था। RCB ने इस सीजन 3 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 2 में जीत मिली है।

Advertisement

IPL

चिन्नास्वामी स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े 

IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 34 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच जीते हैं। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर RCB (263/5 बनाम पुणे वारियर्स, 2017) के नाम दर्ज है। न्यूनतम स्कोर भी RCB (82 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 2008) के ही नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वॉरयर्स, 2013) ने खेली थी।

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

IPL 2023 में फाफ डु प्लेसिस ने 10 मैचों में 387 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 147.14 रहा है। विराट कोहली जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 132.25 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे ने पिछले 10 मैच में 38.55 की औसत से 347 रन बनाए हैं। वनिंदु हसरंगा ने पिछले 7 मैच में 7.46 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट झटके हैं।

Advertisement