Page Loader
IPL 2023: RCB ने LSG को हराकर दर्ज की पांचवी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स 
RCB ने दर्ज की पांचवी जीत (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB ने LSG को हराकर दर्ज की पांचवी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स 

May 01, 2023
11:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रन से हराकर अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 126/9 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

ऐसा रहा रोचक मुकाबला 

RCB ने 62 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद RCB के विकेटों का पतझड़ सा लग गया। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 41 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में LSG ने पॉवरप्ले के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए थे। RCB के गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के सामने LSG के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

डु प्लेसिस 

डु प्लेसिस ने खेली 44 रन की पारी  

लगातार गिर रहे विकेटों के बीच डु प्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे RCB के कप्तान ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। वह अर्धशतक बनाने से चूक गए और 40 गेंदों में 44 रन बनाकर 109 के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। उन्होंने मौजूदा सीजन में 9 मैचों में 58.25 की औसत और 159.58 की स्ट्राइक रेट से 466 रन बना लिए हैं।

नवीन-उल-हक 

नवीन-उल-हक ने झटके 3 विकेट

अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक ने अपने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में 3 विकेट झटके हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ भी 3 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 14.00 की औसत रेट से 7 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.12 का रहा है।

अमित मिश्रा 

IPL इतिहास में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने अमित मिश्रा 

अनुभवी अमित मिश्रा ने 3 ओवर में 21 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और प्रभुदेसाई के विकेट लिए। वह अब IPL इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मिश्रा के 160 मैचों में 23.75 की औसत से 172 विकेट हो गए हैं। इस लीग में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ ड्वेन ब्रावो (183) और युजवेंद्र चहल (178) ने चटकाए हैं।

जानकारी

पांचवे स्थान पर पहुंची RCB 

इस जीत के बाद अब RCB पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर अपनी चौथी हार झेलने वाली LSG अब भी तीसरे स्थान पर बरकरार है। गुजरात टाइटंस (GT) 6 जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।