LSG बनाम RCB: नवीन-उल-हक ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नवीन-उल-हक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं। यह लगातार दूसरा मैच है, जब उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के सामने RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 126/9 का स्कोर ही बना सकी है।
नवीन-उल-हक के प्रदर्शन और उनके IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही नवीन-उल-हक की गेंदबाजी
नवीन-उल-हक पारी के चौथे ओवर के दौरान गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए।
दिलचस्प रूप से उन्होंने अपने शुरुआती 2 ओवरों में कोई विकेट नहीं लिया था।
उन्होंने अपने आखिरी 2 ओवरों में महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज के विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 30 रन दिए।
RCB डेथ ओवर्स में आज सिर्फ 34 रन ही बना सकी। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट खोए।
IPL 2023
नवीन-उल-हक का IPL 2023 में प्रदर्शन
नवीन-उल-हक ने लगातार दूसरे मैच में 3 विकेट झटके हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ भी 3 विकेट लिए थे।
उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 14.00 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.12 का रहा है।
वह ज्यादातर अपनी गेंदबाजी में धीमी गति का मिश्रण कर रहे हैं, जिसमें वह सफल भी हुए हैं।
RCB
बड़ा स्कोर नहीं बना सकी RCB
इकाना स्टेडियम में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए हैं। RCB से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली।
उनके अलावा विराट कोहली ने 31 रन का योगदान दिया।
दूसरी ओर LSG की ओर से नवीन-उल-हक के अलावा अनुभवी अमित मिश्रा और युवा रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लेते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।