IPL 2023: LSG ने RR को दिया 155 रन का लक्ष्य, मेयर्स ने खेली जुझारू पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। LSG ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम की ओर से काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 51 रन बनाए। दूसरी तरफ RR की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। आइए LSG टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में RR की खराब फील्डिंग, राहुल को 2 बार मिला जीवनदान
LSG ने पावरप्ले के दौरान कोई विकेट तो नहीं गंवाया, लेकिन रन सिर्फ 37 ही बनाए। पावरप्ले में RR की फील्डिंग निराशाजनक रही जिसके चलते केएल राहुल (6, 12) को 2 बार जीवनदान मिला। पारी के चौथे ओवर में संदीप की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने राहुल का कैच छोड़ दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जेसन होल्डर ने कैच छोड़ा। रविचंद्रन अश्विन छठे ओवर में काइल मेयर्स को रनआउट करने से चूक गए।
ऐसी रही LSG की बल्लेबाजी, निचले क्रम में स्टोइनिस-पूरन ने टीम को संभाला
सलामी बल्लेबाजों मेयर्स और राहुल ने पहले विकेट के लिए 65 गेंद में 82 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि, इसके बाद टीम को एक के बाद एक कई झटके लगे जिससे टीम बैकफुट पर आ गई और रन गति भी धीमी हो गई। राहुल और मेयर्स के बाद आयुष बडोनी (1) और दीपक हूडा (2) भी जल्दी आउट हो गए। पांचवें विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस (21) और निकोलस पूरन (28) ने 45 रन जोड़े।
मेयर्स का सीजन में तीसरा अर्धशतक
मेयर्स ने इस मुकाबले में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 121.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने केवल 40 गेंदों में ही पूरा कर लिया। मेयर्स LSG की ओर से सातवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
देर से लय में लौटे RR के गेंदबाज और फील्डर्स
RR के गेंदबाजों को शुरुआत में फील्डर्स का साथ नहीं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर मैच में वापसी की। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.00 की ही रही। इसी तरह अश्विन ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 5.80 की इकॉनमी रेट से केवल 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए।
IPL में तीसरे सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने बोल्ट
RR के अनुभवी गेंदबाज बोल्ट (11) इस मुकाबले में अहम उपलब्धि हासिल करते हुए IPL में तीसरे सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बोल्ट ने इस मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान (10) को पीछे छोड़ दिया है। IPL में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (14) के नाम दर्ज है। इस मामले में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (12) हैं।