IPL 2023: पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 18वें मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच भिड़ंत होगी।
PBKS ने IPL 2023 में शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 2 मुकाबले जीते हैं और 1 हारा है। दूसरी ओर GT ने भी अब तक 2 मैच जीते हैं और 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
शिखर धवन को छोड़ अन्य बल्लेबाज नहीं दिखा पा रहे क्षमता
कप्तान शिखर धवन IPL 2023 में अब तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए हुए हैं। धवन वर्तमान में 225 रन के साथ ऑरेंज कैप धारक हैं। चिंता की बात ये है कि अन्य बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते टीम पिछड़ रही है।
PBKS की संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कर्रन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
रिपोर्ट
बेहद संतुलित है GT टीम
गत विजेता GT ने अपने आखिरी मैच में बल्लेबाजी में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। साई सुदर्शन और विजय शंकर के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, गेंदबाजों की नाकामी और रिंकू सिंह की तूफानी पारी के चलते टीम लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई थी।
GT कर संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या (हार्दिक पांड्या), राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
रिपोर्ट
PBKS बनाम GT मैचों के आंकड़े
PBKS और GT के बीच लीग में कुल 2 बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ने ही 1-1 बार जीत का स्वाद चखा है।
दोनों के बीच पहला मैच 8, अप्रैल 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था और तब GT ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों के बीच दूसरा मुकाबला 3, मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था और उसे PBKS ने 8 विकेट से जीता था।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन लीग के पिछले मुकाबलों में शानदार रहा है।
धवन ने पिछले 10 IPL मैच में 471 रन बनाए हैं और लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले 7 मैच में 211 रन बनाए हैं। वहीं गिल ने पिछले 10 मैच में 339 रन बनाए हैं।
राशिद खान, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने पिछले 10-10 मैच क्रमशः 18, 12 और 14 विकेट झटके हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज: शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल और साई सुदर्शन
ऑलराउंडर्स: सैम कुर्रन, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान (कप्तान)।
PBKS और GT के बीच होने वाला यह मैच 13 अप्रैल को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।