IPL 2023: PBKS से RR को दिया 188 रनों का लक्ष्य, कर्रन ने खेली उम्दा पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले खेलते हुए 187/5 का स्कोर बनाया है।
धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में PBKS से सैम कर्रन ने नाबाद 49 रन बनाए हैं। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया है।
दूसरी तरफ RR से नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए हैं।
PBKS की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
PBKS ने जल्दी गंवाए 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS को 2 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह पहले ओवर के दौरान ही आउट हो गए।
उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही आउट कर दिया।
इसके बाद कप्तान अथर्व तायडे (19), शिखर धवन (17) और लियाम लिविंगस्टोन (9) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। PBKS ने 50 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए।
साझेदारी
जितेश और कर्रन ने की अच्छी साझेदारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश ने तेज बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से कर्रन का अच्छा साथ मिला।
इस जोड़ी ने पांचवे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जितेश 28 गेंदों में 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर, 114 के स्कोर पर आउट हो गए।
जितेश और कर्रन ने मिलकर 44 गेंदों में 64 रन जोड़े।
कर्रन
कर्रन और शाहरुख ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया
शुरुआत में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कर्रन ने आखिरी ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी की। उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
कर्रन ने 31 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
दूसरी ओर शाहरुख ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली।
बोल्ट
बोल्ट ने हासिल की ये उपलब्धि
बोल्ट ने मैच के पहले ओवर में विकेट हासिल करते ही एक उपलब्धि हासिल कर ली थी।
दरअसल, उन्होंने IPL में पॉवरप्ले में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे। वह पॉवरप्ले में 50 विकेट पूरे करने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार (60), संदीप शर्मा (55), उमेश यादव (53), जहीर खान (52), इशांत शर्मा (50) और दीपक चाहर (50) इस सूची में शामिल हैं।
गेंदबाजी
सैनी ने की घातक गेंदबाजी
इस सीजन में RR से अपना दूसरा मैच खेल रहे सैनी ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 40 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
संदीप शर्मा आज महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 46 रन दिए।
एडम जैम्पा ने आज अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 6.50 की इकॉनमी रेट से 26 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
युजवेंद्र चहल ने 10 के इकॉनमी रेट से बिना विकेट लिए 40 रन लुटाए।