IPL 2023: PBKS ने MI को दिया 215 का लक्ष्य, लिविंगस्टोन-जितेश ने खेली उम्दा पारियां
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 214/3 का स्कोर बनाया है।
PBKS से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 82* रन बनाए हैं। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 49 रन का योगदान दिया है।
MI की ओर से पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए हैं।
PBKS की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में PBKS ने बनाए 50 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 13 के टीम स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए।
उन्होंने 7 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। इसके बाद मैथ्यू शार्ट और कप्तान शिखर धवन ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की।
शुरुआती 6 ओवरों के बाद PBKS ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे।
साझेदारी
धवन और शार्ट ने की अच्छी साझेदारी
धवन और शार्ट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 49 रन की साझेदारी करके पारी को स्थिरता देना का प्रयास किया।
अच्छी लय में दिख रहे धवन 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। वह 62 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
शार्ट भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 26 गेंदों में 27 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
बल्लेबाजी
लिविंगस्टोन ने खेली शानदार पारी
लियाम लिविंगस्टोन ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक है। उन्हें दूसरे छोर से जितेश का अच्छा साथ मिला।
उन्होंने पारी का 19वां ओवर फेंकने आए जोफ्रा आर्चर के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी।
इस बीच उन्होंने जितेश के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए।
जितेश
जितेश ने खेली शानदार पारी
जब PBKS ने 95 के स्कोर पर शार्ट के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया था, तब जितेश बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
उन्होंने अपने IPL करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया है। वह अर्धशतक बना सकते थे, लेकिन ओवर पूरे हो गए।
उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
गेंदबाजी
ऐसी रही MI की गेंदबाजी
अनुभवी चावला ने अपने 4 ओवरों में 29 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उनके अब मौजूदा सीजन में कुल 15 विकेट हो गए हैं।
अरशद खान महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 49 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।
कुमार कार्तिकेय ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 24 रन दिए।
कैमरून ग्रीन ने 2 ओवर में 15 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
आर्चर ने बिना विकेट लिए 56 रन लुटाए।