
IPL 2023: लीग शुरू होने से पहले जारी हुआ प्रोमो, देखें वीडियो
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए प्रोमो जारी कर दिया गया है। 30 सेकेंड के इस प्रोमो में होम और अवे फॉर्मेट को प्राथमिकता दी गई है क्योंकि 2019 के बाद पहली बार इस फॉर्मेट की वापसी हो रही है।
इस बार टीमें पहले की तरह होम और अवे मैच खेलती नजर आएंगी। कोरोना महामारी के बाद से लीग को कुछ चुनिंदा मैदानों पर खेला जा रहा था।
IPL 2023
12 मैदानों में खेले जाएंगे मैच
सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और इसका फाइनल 28 मई को खेला जाना है। 10 टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट के मैच इस बार 12 मैदानों में खेले जाएंगे। धर्मशाला और गुवाहाटी को 2-2 मैच होस्ट करने का मौका दिया गया है।
इसके अलावा नॉकआउट स्टेज का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। पिछले सीजन नॉकआउट मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Less than a month to go for the #TATAIPL to begin! ⏳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 9, 2023
The Home 🆚 Away challenge is 🔙 for all the teams this season 😎
Are you ready to cheer for your favourite team from the stands ❓ @StarSportsIndia pic.twitter.com/9oRehGXj8n