IPL 2023: SRH बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होना है।
गुरुवार (18 मई) को होने वाला ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीजन में ये स्टेडियम अब तक 6 मैचों की मेजबानी कर चुका है और ये आखिरी मैच होने जा रहा है।
आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को रास आती है। गेंदबाजों को यहां कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए नजर आ सकते हैं।
यहां पर खेले गए पिछले मैच में SRH के खिलाफ जीत के लिए मिले 183 रन के लक्ष्य को LSG ने हासिल कर लिया था।
मौसम
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?
हैदराबाद में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है। ऐसे में खिलाड़ी गर्मी से जूझते हुए नजर आ सकते हैं।
इस दौरान बादल भी छाए रह सकते हैं। हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है।
SRH और RCB के बीच होने वाले मैच में टॉस शाम 7:00 बजे होगा जबकि मैच की पहली गेंद 7:30 बजे से फेंकी जाएगी।
स्टेडियम
अब तक 70 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम
ये स्टेडियम IPL के 70 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 31 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (231/2) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2019 में RCB के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2013 में SRH के खिलाफ बनाया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL में विराट कोहली को ये स्टेडियम पसंद आता है। उन्होंने यहां पर 9 मैच खेले हैं, जिसमें 41.88 की औसत और 130.35 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार यहां सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां पर 30.00 की औसत और 7.73 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हुए हैं।
RCB के लेग ब्रेक गेंदबाज कर्ण शर्मा ने यहां पर 12 विकेट लिए हुए हैं।