IPL 2023: SRH बनाम MI मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला मंगलवार (18 अप्रैल) को शाम 7:30 बजे से खेला जाना तय है।
यह SRH का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 2 मैचों की मेजबानी कर चुका है।
आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं होती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं, ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके।
इस सीजन में अब तक यहां पर खेले गए 2 मैचों में 1 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है।
IPL
अब तक 66 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
इस मैदान पर IPL के 66 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 28 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां उच्चतम स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड SRH के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2013 में SRH के खिलाफ बनाया था।
इतिहास
राजीव गांधी स्टेडियम का कैसा रहा है इतिहास?
लगभग 38,000 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान का निर्माण साल 2004 में हुआ था।
यहां पहला वनडे भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच साल 2005 में खेला गया था। यहां अब तक 7 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
इनके अलावा यहां 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और दोनों मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL में राहुल त्रिपाठी ने पिछले 10 मैचों में 134.22 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बना लिए हैं।
एडेन मार्करम ने पिछले 9 मैचों में 142.30 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बना लिए हैं।
उमरान मलिक ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट और मयंक मारकंडे ने पिछले 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं।
तिलक वर्मा ने इस सीजन में 4 मैचों में 59.00 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए हैं।