Page Loader
IPL 2023: RCB बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु के आंकड़े 
रविवार को आमने-सामने होंगी RCB और GT (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु के आंकड़े 

May 21, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से रविवार (21 मई) को होना है। RCB ने अब तक 7 मैच जीते हैं और वह इस मैच को जीतकर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखने का प्रयास करेगी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

मौसम 

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में बारिश का खलल पड़ सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके साथ ही बादल भी छाए रहेंगे और बारिश होने की 65 प्रतिशत संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 13 किमी/घंटा की रहने की उम्मीद है। शाम 7 बजे टॉस होना है और पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी।

पिच रिपोर्ट 

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है चिन्नास्वामी की पिच 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यह अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में जाना जाता है। हालांकि, यहां स्पिन गेंदबाजों मिडिल ओवर्स के दौरान प्रभावशाली होते हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन का है। यहां खेले गए पिछले 4 मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है।

आंकड़े 

चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े 

IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 37 मैच (42.53 प्रतिशत) जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच (52.87 प्रतिशत) जीते हैं। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर RCB (263/5 बनाम पुणे वारियर्स, 2013) के नाम दर्ज है। न्यूनतम स्कोर भी RCB (82 बनाम KKR, 2008) के ही नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वारियर्स, 2013) ने खेली थी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

इस मैदान पर विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां पर 37.67 की औसत और 139.88 की स्ट्राइक रेट से 2,599 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL 2023 में अपने मैच में शतक लगाया था। फाफ डु प्लेसिस ने यहां 10 मैचों में 67.83 की औसत से 407 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। हर्षल पटेल ने 33.89 की औसत से 22 मैचों में 19 विकेट ले लिए हैं।