IPL 2023: PBKS बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए आईएस बिंद्रा स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।
यह मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार (20 अप्रैल) को खेला जाएगा।
IPL 2023 में PBKS के इस घरेलू मैदान को कुल 5 मैचों की मेजबानी मिली है, इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
मोहाली की पिच अच्छी उछाल और गति के कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाने की एक शानदार जगह है।
इस पिच पर खेल के शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को भी कुछ सहायता मिलती है। इन ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल भी मिलता है।
हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच सपाट होती जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है।
रिपोर्ट
आईएस बिंद्रा स्टेडियम की IPL से जुड़े खास आंकड़े
IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 25 मैच (43.86 प्रतिशत) जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच (56.14 प्रतिशत) अपने नाम किए हैं।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड पॉल वालथेटी (120* बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), 2011) के नाम दर्ज है।
यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मुनाफ पटेल (5/21, बनाम PBKS, 2011) ने की है।
यहां उच्चतम स्कोर (240/5, CSK) और न्यूनतम स्कोर (67 दिल्ली कैपिटल्स) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
BCCI के पूर्व अध्यक्ष के नाम से है स्टेडियम की पहचान
इस स्टेडियम का नाम BCCI के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा के नाम पर रखा गया है। यह स्टेडियम 1993 में बनकर तैयार हुआ था और यहां 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1993 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जो वनडे मैच था।
यहां पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1994 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और श्रीलंका (2009) के बीच खेला गया था।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पिछले 10 IPL मैच में क्रमशः 345 और 411 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने पिछले 9 मैच में 386 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं। वनिंदु हसरंगा ने पिछले 7 मैच में 12 विकेट लिए हैं।
इन आंकड़ों को देखते हुए इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।