IPL 2023: CSK बनाम RR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है। यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार (12 अप्रैल) को होना है।
IPL 2023 में CSK के इस घरेलू मैदान पर कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिनमें से 1 खेला जा चुका है।
आइए इस ऐतिहासिक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इतिहास
1916 में बनकर तैयार हुआ था ये मैदान
यह भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। इसे चेपक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। यह वर्ष 1916 में बनकर तैयार हुआ था।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी, 1934 में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जो टेस्ट मैच था। इसके बाद 1987 में यहां पहला वनडे और 2012 में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था।
यह मैदान अब तक कुल 73 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है।
आंकड़े
चिदंबरम स्टेडियम की IPL से जुड़े खास आंकड़े
IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 42 मैच (61.78 प्रतिशत) जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 मैच (38.24 प्रतिशत) अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 में CSK की ओर से खेलते हुए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम मुंबई इंडियंस, 2021) ने की है।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
अगर इतिहास की बात करें तो चिदंबरम स्टेडियम की पिच में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता था। हालांकि, टी-20 क्रिकेट खेले जाने के बाद से यहां पर अब बल्लेबाजों को भी फायदा मिलता है।
यहां की विकेट आमतौर पर सूखी और सख्त होती है, जो समय के साथ और खराब हो जाती है।
यहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है जिससे शॉट लगाना आसान होता है। IPL में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
रुतुराज गायकवाड़ इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 94.50 की औसत और 161.53 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं।
जोस बटलर ने इस सीजन में 180.95 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले 10 मैच में 7.45 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।
स्पिन गेंदबाज चहल ने पिछले 10 मैच में 8.25 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं।